समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महादेव चौक कोरबद्धा के समीप एक बोलेरो पिकअप को हॉक्स टीम 4 के द्वारा पकड़ा गया ।
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महादेव चौक कोरबद्धा के समीप एक बोलेरो पिकअप को हॉक्स टीम 4 के द्वारा पकड़ा गया ।
अर्णव आर्या
जांच में यह पाया गया कि यह गाड़ी में डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था ।
इस गाड़ी पर BR33M 0802 का नंबर प्लेट लगा हुआ है जो किसी और गाड़ी का नंबर प्लेट है गाड़ी के गाड़ी ओनर के मालिक ने बताया कि जो गाड़ी पकड़ी गई है इस गाड़ी पर मेरे गाड़ी बीआर 33 डब्लू 0802 का नंबर लगा हुआ था जब मैंने इस गाड़ी को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
ऊपर से थाने गाड़ी को लिया गया है अब पुलिस प्रशासन इस गाड़ी के असली मालिक हो खोज रही है जो नंबर बदल कर गाड़ी चला रहा था